Pan Card Se Loan Kaise Lete he in Hindi 2022। पैन कार्ड पर लोन कितना मिलता है
Pan Card Se Loan Kaise Lete he in Hindi: दोस्तों आज हम इस article में यह जानने वाले हैं कि आप केवल अपने पैन कार्ड की मदद से कैसे लोन ले सकते हैं। आज के समय में हर किसी व्यक्ति को पैसों की जरूरत रहती है, वह कोई भी बिल भरने की हो या कोई अन्य अपने पर्सनल खर्चे के लिए। हर कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए कोई न कोई जुगाड़ करता है।
जब से कोरोनावायरस आया था तब से बहुत से लोगों के रोजगार छीन गए हे और वह बेरोजगार हो गए हे। इस वजह से अपने खर्चे कर ने के लिए किसी लोन की उम्मीद में रहते हैं। तब किसी व्यक्ति से कोई भी पैसों की सहायता नहीं मिलती। हम आपको एक बहुत ही शानदार ऐप के बारे में बताएंगे। जिसकी मदद से आप केवल पैन कार्ड से लोन ले पाएंगे।आप को किसीसे भी लोन मांगने की जरूरत नहीं।

पैन कार्ड से हम लोन कैसे ले सकते हे?
Pan Card Se Loan Kaise Lete he in Hindi 2022:पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको Lazypay ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा। यह एप्लीकेशन पुराना और भरोसेमंद है। यह २०१४ से ही अपने सभी सर्विसेज लोगों को उपलब्ध कर रही है। इस एप्लीकेशन को PayU Finance India Private Limited के द्वारा संचालित(चलाया) किया गया है। जिसके अभी तक ५०,००,००० से भी ज्यादा इनस्टॉल हो चुके हैं।
इसको इंस्टॉल करने के लिए आपके फोन में २३एमबी मेमोरी होनी चाहिए। इस ऐप को १,३७,१५४लोगों ने ४.४ की रेटिंग दी है। आप इस एप्प पर जैसे ही रजिस्टर्ड करके अपनी डिटेल भरते हैं, तो यह आपको फ्री में क्रेडिट स्कोर बता देगा।
इसकी मदद से आपको ₹३००० से ₹१,००,००० तक का लोन आसानी से मिल जाता हे। यदि आप १५ दिन के अंदर कोई भी सामान खरीद कर इस एप्प की मदद से चुका देते हैं तो आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं लगता।
यदि आपने ₹३००० से ज्यादा की कोई शॉपिंग Lazypay से की तो आप पेमेंट को EMI के द्वारा चूका सकते हैं।इस एप्प से फायदा जो आप एक क्रेडिट कार्ड की सहायता से उठाते हैं ऐसा ही होगा।
इस ऐप के क्रेडिट का आप वहां जिस दुकान में UPI की सुविधा हो वहा इस्तेमाल कर सकते हो,आपको यूपीआई के क्यूआर कोड को अपने इस ऐप से स्कैन करना है और अपने लेज़ीपे एप्प के क्रेडिट के द्वारा पे(pay) करना है।
जिस प्रकार आपको Swiggy,Zomato,Tata Sky Coupon, मेडलाइफ कूपन Abhibus कूपन और बहुत से ऑफर और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं इस एप्प में भी कूपन मिलते हे। आप इस एप्लीकेशन की मदद से फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर को जान सकते हैं।
यह आपको बिना किसी को इंस्टेंट लोन उपलब्ध करवाती है। इसका इन पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट १५ % से ३२ % सालाना है, इसकी EMI अवधि ३महीने से २४ महीने तक की है। आप इसकी मदद से होम रिनोवेशन, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना या फिर अपना मेडिकल बिल भरने के लिए प इस्तेमालकर सकते हैं। लोन को प्रोसेस करने की प्रोसेसिंग फीस मात्रा ₹२०० है।
पैन कार्ड पर लोन कितना मिलता है
Pan Card Se Loan Kaise Lete he in Hindi
आखरी शब्द:
हम आपसे उम्मीद करते हैं ,कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में ऊपर दी गई जानकारी Pan Card Se Loan Kaise Lete he in Hindi पसंद आगई होगी। हमने यहां पर एक एप्प की मदद से लोगों पर्सनल लोन की जरूरत को दूर करने के बारे में थोड़ा बोहोत बताया है। आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो, जिनको पर्सनल लोन की जरूरत है। जिससे वह भी पैनकार्ड से आसानी से लोन ले सके।